पेट्रोल पम्प पर रहें सतर्क
आप कई बार किसी एक ही पेट्रोल पम्प से अपनी बाइक में इंधन लेते है। इस दौरान आपके साथ भी धोखा हो सकता है। लेकिन आपको इसके लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि ड्राइव स्पार्क आपको इस तरह की सारी स्थितियों से अपने टिप्स के माध्यम से सचेत करता रहेगा। आइऐं हम आपको बतातें है कि आखिर पेट्रोल पम्प पर कैसी होती है हेरा-फेरी, जिसका सीधा असर आपकी बाइक की माइलेज और आपकी जेब दोनों पर पड़ता है।
जब आप पेट्रोल पम्प पर जातें है तो पम्प पर मौजूद दो लोग आपको तेल खरीदने के लिए आमंत्रित करतें है। उनमें से एक व्यक्ति आपको अपनी बातों में उलझाने की कोशिश करता है, मसलन कौन सा पेट्रोल चाहिए स्पीड, या फिर सादा? छूट्टे पैसे है ना?, या फिर अपनी कंपनी द्वारा निकाली गई किसी योजना के बारें में बताता है। यही वो समय होता है जब आपके साथ धोखा हो सकता है।
इस दौरान दूसरा व्यक्ति जो आपकी बाइक में तेल देने के लिए पेट्रोल का नाजिल आपके बाइक के टैंक में डाल देता है और मीटर शुरू कर देता है। इस दौरान आप मीटर पर जीरो का भी ध्यान नहीं दे पाते है जिसके कारण आप जितना पैसा देतें है उतना इंधन आपको नहीं मिल पाता है। इस तरह से पेट्रोल पम्प पर आपके साथ धोखा हो सकता है।
आइयें हम आपको बतातें है कि आप कैसे इन बातों से बच सकतें है।
- जब आप जल्दी में हो तो कभी भी टैंक को फुल न करायें।
- ऐसे पेट्रोल पम्प पर जाने से बचे जहां पहले से ही बहुत ज्यादा भीड़ मौजूद हो।
- कड़ी धूप में पेट्रोल खरीदने से बचे, कोशिश करें कि सुबह या फिर शाम को ही पेट्रोल खरीदें जब पेट्रोल की डेंसिटी ज्यादा होती है।
- पेट्रोल पर पहुचतें समय पम्प के मीटर पर ध्यान दें, यदि पम्प का मीटर जीरो नहीं दिखा रहा है तो कर्मचारी को पहले इसके बारें में बोलें।
- पेट्रोल भरने के बाद पम्प के मीटर पर एक बार ध्यान जरूर दें, यदि मीटर ब्लींक कर रहा है तो मतलब सीधा है कि आपको पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल नहीं मिला है।
- पेट्रोल पम्प पर कर्मचारी से बेमतलब की बातें करने से बचे। यदि कोई बात करनी हो तो पेट्रोल ले लेने के बाद करें।
- यदि आपको कल कहीं लंबी यात्रा पर जाना है तो कोशिश करें कि आज की रात या फिर शाम को ही तेल ले लेवें, ताकि कल जल्दबाजी में कोई लापरवाही न हो सके।
- यदि आपको किसी पेट्रोल पम्प पेट्रोल में मिलावट करने का शक है तो हर पम्प पर पेट्रोल चेक करने का एक यंत्र होता है। प्रबंधक से मिल कर इस बारें में बात करें और पेट्रोल को चेक करायें।
- इस तह की सावधानियों से आप अपने कीमती समय के साथ-साथ अपनी मेहनत की कमाई को भी व्यर्थ जाने से बचा सकतें है।
No comments:
Post a Comment