Monday, 27 February 2012

ओये भाई गाड़ी आगे बढ़ा ना, ये कोई रास्‍ता है जो अपनी गाड़ी इधर ला दिया, हे भगवान, कब सुधरेगी इस देश की ट्रैफिक, आपके लिए यह लफ्ज अनजाने नहीं होंगे। जब भी आप सड़क पर होंगे और किसी सिग्‍नल पर कुछ देर के लिए रूकेंगे तो ये लाइनें आपको आसानी से सुनने को मिलेंगी। इसके अलावा कभी-कभी हम खुद भी इन संवादों के उदघोषक बनतें है। लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा इन सब बातों के पिछे कारण कौन है? हम बतातें है इन सभी बातों के लिए कोई और नहीं बल्कि हम खुद जिम्‍मेदार है।

हम सभी सड़क पर बेपरवाज परिंदों की तरह घूमतें रहते और अपने वाहनों से फर्राटें भरतें है। लेकिन इन सब के बीच हम अपने नैतिक जिम्‍मेदारियों को भूल जातें है कभी-कभी यह लापरवाही से होतीं है और कभी जल्‍दबाजी से। लेकिन ऐसा करना बिलकुल भी उचित नहीं है। जिस प्रकार दुनिया में हर विभाग और चीज की एक व्‍यवस्‍था होती है उसी प्रकार से देश की सड़कों की भी एक व्‍यवस्‍था है और हम इनका हिस्‍सा है। आज हम आपको इस लेख में उस सड़क से ही जुड़ें हुऐ कुछ कायदों के बारें में बतायेंगे।

क्‍या है रोड़ सेंस?

  • सड़क पर अपने वाहन को सदैव बायीं तरफ रखें, ऐसे सड़क पर जिस पर दोनों तरफ से वाहन गुजर रहें हो वहां अपने सामने से आने वालें वाहनों को पूरी जगह दें।
  • सड़क पर अपने दायीं तरफ वाहनों को गुजरने के लिए एक पर्याप्‍त जग‍ह मुहैया करायें। सड़क के बीचों बीच न चलें बड़े वाहनों को उधर से गुजरने का मौका दें।
  • यदि आपको सिग्‍नल से दायीं या फिर बायीं तरफ मुड़ना हो तो अपनी सिग्‍नल तक‍ पहुंचने से पहले ही अपनी साइड ले लेवें। इस दौरान आपके पिछे से आ रहे वाहन जिन्‍हे सीधे निकलना है उन्‍हे मौका दें।
  • सड़क के किनारे लगाये गये निर्देशों पर जैसे, दुर्घटना बाहुल्‍य क्षेत्र, आगे विधाल्‍य, अस्‍पताल आदि है। ऐसे निर्देशों को देखकर अपने वाहन की गति को कम कर दें और उक्‍त स्‍थान को पार करने के बाद अपनी पूर्वत: स्थिती में आ सकतें है।
  • सड़क पर यदि आपको किसी भी तरफ मुड़ना है तो वाहन के इंडिकेटर को ऑन करना ना भूलें, इंडिकेटर देने के बाद अपने पिछे देखें और फिर वाहन को मोड़े।
  • सिग्‍नल पर रूकने के बाद ज्‍यादा ट्रैफिक होने के कारण बेवजह हार्न ना बजायें इससे दूसरों को असुविधा के साथ-साथ ध्‍वनी प्रदूषण को भी बल मिलता है।
  • दोपहिया वाहन चलाते वक्‍त हेल्‍मेट का प्रयोग अवश्‍य करें, यदि आपके साथ वाहन पर कोई और भी हो तो कोशिश करें कि वो भी हेल्‍मेट पहने हुए हो। जिंदगी केवल चाल‍क की ही जरूरी नहीं होती है।
  • सड़क पर कभी भी बड़े वाहनों जैसे ट्रक, बस आदि के ठीक पिछे अपने वाहन को न लगाये, वाहन के बीच एक उचित दूरी को बनायें रखें।
  • ट्रैफिक सिग्‍नल पर सबसे आगे रहने के चक्‍कर में कभी भी जेब्रा क्रासिंग पर अपने वाहन न रोकें, यह पैदल चलने वालों के लिए बनाया गया है।
  • सड़क के किनारे बेवजह अपने वाहन को पार्क न करें, कोशिश करें कि आस-पास के पार्किंग एरिया के बारें में पता करके वहीं पर अपने वाहन को पार्क करें। इससे यातायात पुलिस और आप खुद दोनों ही असुविधा से बचेंगे।
  • सिग्‍नल पर सदैव हरी लाईट के जलने का इंतजार करें, और कभी भी लाईट ऑन होने से पहले आगे बढ़ने की कोशिश न करें।
  • सिग्‍नल पर अपने वाहन को स्विच ऑफ कर दें, इससे इंधन और वायु प्रदूषण दोनों की बचत होगी।
  • सड़क‍ पर किसी भी प्रकार के स्‍टंट आदि करने की कत्‍तई कोशिश न करें। हो सकता है कि आप एक कुशल चालक हो लेकिन सदैव हादसें अपनी गलतियों से नहीं होते कभी-कभी दूसरों की लापरवाही भी हादसों का कारण बनतें है।

इस प्रकार इन नियमों का पालन कर आप सड़क से सम्‍बंधित अपनी नैतिकता का पालन कर एक सभ्‍य नागरिक बन सकतें है। सड़क के इन नियमों पर खुद भी अमल करें और दूसरों को भी पालन की सलाह है। ड्राइवस्‍पार्क टीम आपके बेहतर जीवन की कामना करता है और सदैव आपको सुझाव आदि से अवगत कराता रहेगा।   [ कमेंट लिखें ]

1 comment: