Monday, 27 February 2012

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्‍चन, रजनीकांत जैसी हस्तियों द्वारा प्रचार, सरकार की फूलप्रूफ योजना और घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप पिलाने वाले स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों वा वॉलेंटियर्स की कड़ी मेहनत आखिरका आज सफल हो गई। आज शनिवार को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने भारत को
पोलियो मुक्‍त देश घोषित कर दिया।

वनइंडिया की ओर से देश के सभी लोगों को इस उपलब्धि के लिए बधाई और धन्‍यवाद उन लोगों को जो इस जंग का हिस्‍सा बने। राजधानी दिल्‍ली में आयोजित एक सम्‍मेलन में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने इसका ऐलान किया। आजाद ने कहा कि पिछले साल पोलियो का एक भी मामला देश में उजागर नहीं हुआ। इससे यह पता चलता है कि "दो बूंद जिंदगी की" का अभियान सफल रहा।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने भारत को सूची से हटा तो दिया है, लेकिन फिर भी स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों की सलाह है कि सतर्कता बरतना अभी भी जरूरी है। सभी से अनुरोध किया गया है कि वे आपने 5 साल के बच्‍चों को पोलियो ड्रॉप जरूर पिलवायें। 2009 में भारत से पोलियो के 741 मामले उजागर हुए थे। केंद्र सरकार अब तक इस कार्यक्रम पर 12,000 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment